
चोरी की बोलेरो व बाइक संग तीन चोर गिरफ्तार
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम सोमवार को रसड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रधानपुर पुल के पास से चोरी की बोलेरो व बाइक संग तीन चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता अभिषेक यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी गोपाल चक ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, सिद्धार्थ सिंह उर्फ अमन सिंह पुत्र स्व विनय सिंह निवासी ताजपुर देहमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, चंदन गुप्ता उर्फ विमलेश गुप्ता पुत्र स्व भरत प्रसाद गुप्ता निवासी नीरुपुर थाना हल्दी जनपद बलिया बताया। वही अभियुक्त अभिषेक यादव व सिद्धार्थ सिंह के कब्जे से एक- एक तमंचा व एक- एक कारतूस बरामद किया। इसके अलावा एक बोलेरो और तीन बाइक बरामद किया।