
बकवा में शहीद की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त
शहीद के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा दराव गांव स्थित नहर के पास स्थापित शहीद गिरधारी प्रजापति की मूर्ति को 14 अप्रैल को किसी अराजकतत्व द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जिसकी जानकारी होने पर शहीद के पिता बृजविलास प्रजापति ने मंगलवार को बांसडीह कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसके बाद पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
शहीद के पिता बृजबिलास प्रजापति ने तहरीर में उल्लेख किया है कि वह ग्राम पोस्ट बकवा का निवासी है। जिसके शहीद हुए पुत्र गिरधारी प्रजापति की मूर्ति बकवा दराव नहर के पास स्थित पीपल के पास मूर्ति स्थापित है। जहां 14 अप्रैल की शाम शहीद स्थल के साफ सफाई एवं दीप जलाने गया तो देखा कि मूर्ति को किसी अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिसकी जानकारी हमने गांव के लोगों को दिया। शहीद के पिता ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।