सीओ के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर किया नापतोल

Spread the love

प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाने के बाद हरकत में आई पुलिस

प्रेमिका, उसकी मां व अन्य से चौकी में घण्टो हुई पूछताछ

सीसीटीवी फुटेज में नौ अप्रैल को लड़का-लड़की मौनी बाबा स्थान पर साथ घूमते दिखे

10 अप्रैल को कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का मिला था शव

सिकंदरपुर कस्बा के डोमनपुरा मोहल्ले के पांडेय टोली का है मामला

मंगलवार को सोनीपत हरियाणा से घर आया था किशोर

माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

सोनीपत हरियाणा में भाई के संग रहकर किशोर करता था नौकरी

मृतक के भाई ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का लगाया था आरोप

बलिया। सिकंदरपुर कस्बा स्थित डोमनपुरा मोहल्ले के पांडेय टोली के एक कमरे में 10 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर के शव मिलने के मामले में मृतक के सगे भाई सुनील पांडेय द्वारा मृतक के प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जिसका नतीजा रहा कि शनिवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष ने चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में मृतक की प्रेमिका व उसकी माँ सहित अन्य लोगों से देर रात तक पूछताछ की। वहीं रविवार को क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर के साथ पहुंची फोरेंसिक टीम ने मृतक के घर में जाकर फीता से घटना स्थल का नापतोल किया। इसके अलावा रस्सी लगाकर मौके पर जांच किया। इसके साथ ही आसपास के लोगों का बयान भी दर्ज किया। आपको बता दे कि किशोर के शव मिलने के एक दिन पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पहले लड़की व बाद में लड़का मोनी बाबा आश्रम के पास जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखे गए जा रहे है। सवाल यह उठता है कि प्रेमिका नौ अप्रैल की शाम करीब पांच बजे मृतक के भाई से झूठ क्यों बोली कि अभी सुजीत नहीं पहुंचा है। यह तमाम यक्ष लोगों के जेहन में कौद रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस घटना का कब खुलासा करेगी?

बता दे कि सिकंदरपुर कस्बा के डोमनपुरा पांडेय टोली निवासी सुजीत पाण्डेय उर्फ मोटू 16 वर्ष पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय उर्फ गाटर का शव 10 अप्रैल की दोपहर उसके करकटनुमा घर में चौकी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। मृतक किशोर के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक दो भाई हैं, दोनों भाई सोनीपत हरियाणा में रहते थे। मृतक किशोर अपने भाई से सिकंदरपुर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव कमरे में चौकी पड़ा हुआ था। मृतक किशोर के भाई सुनील पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर भाई के प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसमें उल्लेख किया था कि अक्सर मेरा भाई सिकंदरपुर के मिल्की मोहल्ला निवासी एक लड़की से बात करता था। वह अपना मोबाइल भी उसी को दे दिया था। वह मेरे से सिकंदरपुर जाने के लिए कहकर निकला था और नौ अप्रैल को उसकी प्रेमिका का फोन मेरे ऊपर आया था कि आपका भाई सुजीत सिकंदरपुर नहीं पहुंचा है। जबकि मेरे आने के बाद पता चला कि मेरा भाई नौ अप्रैल को उसी के साथ सिकंदरपुर में कई जगह घूमते हुए देखा गया है। जबकि 10 अप्रैल को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में चौकी पड़ा हुआ मिला। उसने आरोप लगाया है कि मेरे भाई की प्रेमिका के परिजनों ने हत्या कर मेरे ही घर में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से फेंक दिया है। पीड़ित ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। हत्या के आरोप की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जिसका नतीजा है कि अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर फॉरेंसिक टीम लगातार असली मुजरिम तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अब देखना है कि पुलिस इसमें कितना सफल होती है। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। प्रयास जारी है जो भी होगा आप सभी को बता दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *