
अजीत, दीपक, विश्राम, राजकुमार व नेहा ने LIC में लहराया परचम
अजीत LIC में बने लगातार पांचवीं बार शतकवीर
वित्तीय वर्ष 2023-24 में 123 के महिला समेत पांच बने शतकवीर
बलिया। अपनी कार्यकुशलता और व्यवहार के बदौलत भारतीय जीवन बीमा निगम बलिया में उत्कृष्ट अभिकर्ता के रूप में पहचान बनाने वाले अजीत कुमार पाठक को एक और उपलब्धि मिली है। इसके अलावा विश्राम वर्मा, दीपक कुमार गुप्ता, राजकुमार तथा नेहा खान ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शाखा बलिया में शतकवीर बन परचम लहराने का काम किया है। इन पांचों शतकवीरों को लोग बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
वही वित्तीय वर्ष 2023-24 में शाखा बलिया के व्यवसाय मानक पर अजीत को सर्वश्रेष्ठ सुपर अभिकर्ता का सम्मान मिला है। अजीत को मिल रही लगातार सफलता से शाखा में खुशी की लहर है। लोग उन्हें शाखा के गौरव और ऊर्जावान अभिकर्ता बताकर बधाई और शुभकामनाएं दी। दुबहर क्षेत्र के नगवां गांव निवासी अजीत कुमार पाठक का नाम एलआईसी के उत्कृष्ट अभिकर्ता के रूप में शुमार है। एलआईसी बलिया के चमकते सितारे अजीत कुमार पाठक ने लगातार पांचवी बार शतकवीर होने का गौरव प्राप्त किया है। जबकि खेजुरी थाना के अखैनी गांव निवासी विश्राम वर्मा, सुखपुरा थाना के जीराबस्ती गांव निवासी दीपक कुमार गुप्ता, हल्दी थाना के बादिलपुर गांव निवासी राजकुमार एवं शहर कोतवाली के बेदुआ मोहल्ला निवासी महिला अभिकर्ता नेहा खान ने बहुत कम समय में शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया है। इन पांचों शतकवीरों ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 123 के टीम लीडर CLIA प्रियम्बद दुबे को मार्गदर्शक बताया। उधर, सीएलआईए (CLIA) सुपरवाइज एजेंट में लगातार पांचवीं बार शतकवीर बनने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अजीत समेत अन्य शतकवीरों को शाखा प्रबंधक विकास कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक पंकज, प्रदीप पांडेय, प्रियंवद दुबे एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।