नकाबपोश बदमाशों ने ई-रिक्शा व टेम्पो चालक को मारी गोली, जख्मी

Spread the love

नकाबपोश बदमाशों ने ई-रिक्शा व टेम्पो चालक को मारी गोली, जख्मी

सुरेमनपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया के किराना दुकान के पास की है घटना

एक ही बाइक पर मुंह बांधकर तीन की संख्या में पहुँचे थे बदमाश

घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

संदेह: मारना था किसी और को गोली लगी किसी और को…

पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग स्थित किराना की दुकान के पास कुछ खा रहे ई-रिक्शा व टेम्पो चालक को एक ही बाइक पर तीन की संख्या में शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पहुँचे नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली दोनों के पैर में जा लगी। जिससे वे लोग बाल-बाल बच गए। उधर, लोग कुछ समझ या कर पाते कि बदमाश तेज रफ्तार से भाग निकले। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया। जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों का नाम व पता अरमान 18 वर्ष पुत्र कयामुद्दीन निवासी७ कोटवा थाना बैरिया जिला बलिया तथा विशाल पासवान 24 वर्ष पुत्र भूवाली पासवान निवासी कोटवा थाना बैरिया जनपद बलिया है। सूत्रों की माने तो घटना के पीछे आशनाई का मामला प्रकाश में आ रहा है। बदमाश किसी और को मारने गए थे, लेकिन ई-रिक्शा व टेम्पो चालकों को जा लगी। खैर मामला जो भी पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

आपको बता दे कि बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी मोहम्मद अरमान एवं विशाल कुमार पासवान शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित किराना की दुकान के पास कुछ खा रहे थे। इसी बीच एक ही बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को गोली मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। अभी लोग कुछ समझ या कर पाते कि तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। घायलों ने बताया कि हम लोग पहचान नहीं सके। वह कौन थे? क्यों गोली मारी? हम लोग समझ नहीं पाए। बताया कि हम लोगों की किसी से दुश्मनी भी नहीं है।उनका मकसद क्या था यह पता नहीं। कहा कि हम लोग ई-रिक्शा व टेंपो चलाकर अपने-अपने परिवार का भरण पोषण करते है। घटना रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया में घटित हुई है। इसलिए मामले की तहकीकात जीआरपी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *