
बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बलिया। नगर के चित्तू पांडेय चौराहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक की पहचान सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती गांव निवासी श्रीकृष्ण तिवारी (60) के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र राजेश ने बताया कि पिताजी बहन के लिए लड़का देखने जा रहे थे।