फर्जी स्टाफ नर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश

Spread the love

फर्जी स्टाफ नर्स के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश
दस्तावेज में हेराफेरी कर नौकरी हासिल करने पर हुई कार्रवाई
फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाली स्टाफ नर्स सीएचसी रसड़ा में है तैनात


बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा सीएमओ बलिया को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सजीव वर्मन ने की है।


आपको बता दे कि शिकायतकर्ता प्रभात राय ने 10 नवंबर 2025 को शासन को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि कुमुदलता राय ने हाईस्कूल और इंटर में उम्र में हेराफेरी कर अलग-अलग जन्मतिथि दर्शाते हुए नौकरी स्टाफ नर्स की नौकरी हासिल की है जो वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात है। इसके लिए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। जिसमें स्टाफ नर्स कुमुदलता राय पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी की रिपोर्ट के अनुसार, हाईस्कूल और इंटर के प्रमाणपत्र अलग-अलग वर्षों एवं भिन्न जन्मतिथि के साथ जारी किए गए थे। यह स्पष्ट हुआ कि जन्मतिथि बदलकर दो अलग-अलग शैक्षणिक दस्तावेज़ों का उपयोग किया गया, जो नियम विरुद्ध और धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस मामले में महानिदेशक ने कुमुदलता राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीएमओ बलिया को आदेश दिया है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत सीएमओ बलिया डॉ. सजीव वर्मन ने बताया कि शासन से पत्र प्राप्त हो गया है और निर्देशानुसार संबंधित स्टाफ नर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *