
टेम्पो व स्कार्पियों में टक्कर, एक किन्नर की मौत, पांच गंभीर
शादी समारोह से टेम्पो में सवार होकर लौट रहे थे घर
बलिया। एनएच-31 स्थित हल्दी ढाले के पास गुरुवार की रात करीब 01:30 बजे टेम्पो और स्कार्पियों की आमने-सामने जोर टक्कर हो गई। जिसमें एक किन्नर की मौत हो गई। जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने सभी को वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।




प्रत्यक्षदर्शियों को माने तो टेम्पो में कुल छह लोग सवार थे, जो बारात में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही टेम्पो हल्दी ढाले पर पहुंची वैसे ही सामने से आ रही स्कार्पियों से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना बेजोड़ था कि टेम्पो के परखचे उड़ गए और सड़क किनारे जा पलटा। इस भीषण हादसे में 25 वर्षीय जोया निवासी दिल्ली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शिलकी (25) निवासी त्रिपुरा, रूपा राय (35) निवासी कचढ़ापाड़ा, दोना (21) पश्चिम बंगाल, स्वीटी (20) निवासी बंगाल, आशा (20) निवासी कोलकाता गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की सहायता से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। मृतक जोया के साथी घटना के बाद से सदमे में हैं।