
बकुलहा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव
बलिया। वाराणसी छपरा रेलवे खंड पर मंगलवार की सुबह बकुलहा रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं शव के पहचान के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फील्ड युनिट टीम, थाना प्रभारी व उच्चाधिकारीगण मौजूद है।