
आटो पार्टस की दुकान में लगी आग, 25 लाख का सामान जलकर राख
बलिया। बांसडीह – सहतवार मार्ग पर रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक आटो पार्टस की दुकान में आग लगने से करीब 25 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग से दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी गिरधारी गुप्ता की यूनियन बैंक के पास रौनियार आटोमोबाइल्स नाम से दुकान है। वह दुकान बंद कर घर चले गये थे। देर रात दुकान में कतिपय कारणों से आग लग गई। आग की सूचना सड़क पर जा रहे लोगों ने पुलिस को दिया,पुलिस ने फायर बिग्रेड सहित दुकान के मालिक को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान से आग की लपटे निकल रही है। फायर बिग्रेड के जवानों ने मोर्चा संभाला और करीब ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस आगलगी की घटना से दुकान में रखे कई लिवगार्ड इनवर्टर, बैटरी,गाड़ियों के लिए नए मोबिल सहित वाहनों के स्पेयर पार्ट्स आदि लाखों रुपए के समान जल कर राख हो गया। दुकान के पास ही सर्विसिंग के लिए आए कई ट्रैक्टर भी रखे हुए थे जो फायर बिग्रेड के जवानों ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया। दुकान के पास ही दुकानदार की चार पहिया वाहन भी रखा हुआ था। जिसे आग ने अपने आगोश में लेते हुए जलाकर राख कर दिया। दुकानदार गिरधारी गुप्ता ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद करने के बाद वह घर चले गए, कैसे आग लगी कुछ जानकारी नहीं है। बताया कि करीब 25 लाख रुपया का सामान व एक कार जल गया।