
नरही पुलिस ने मुठभेड़ में गौतस्कर को किया गिरफ्तार, बाएं पैर में लगी गोली
बलिया। नरही पुलिस में बुधवार की रात करीब 11:15 बजे मुखबीर की सूचना पर एक गौतस्कर को नसीरपुर मठ के पास हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली मारकर गिरफ्तार किया। गोली गौतस्कर के बाएं पैर में लगी। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।



पूछताछ में गौतस्कर ने अपना नाम व पता अजय पत्थरकट्टा (सिल्पकार) पुत्र सुभाष सिल्पकार निवासी कोठवा जलालपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ बताया। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया। वहीं आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है। पूछताछ में पता चला कि घायल गौतस्कर 12 नवंबर 2025 को ट्रक नंबर UP 54 T 2225 में 24 गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर बध करने के लिए बिहार लेकर जा रहा था। तभी कुतुबपुर उजियार में ट्रक को पुलिस रोक कर चेक रही थी कि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि नरही पुलिस ने नसीरपुर मठ के पास हुई मुठभेड़ में गोली चलाकर गौतस्कर को गिरफ्तार किया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।