
एक साथ दीप जलाकर मनाया गया दीप महोत्सव
देव दीपावली पर भृगु मंदिर परिसर में जले 5100 दीये
श्री भृगक्षेत्र भक्त मंडल (डमरू दल) ने मनाया सातवां दीप महोत्सव व महाआरती



बलिया। कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की देर शाम श्री भृगक्षेत्र भक्त मंडल (डमरू दल) द्वारा नगर के भृगु मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवां दीप महोत्सव एवं महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ भृगु मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि शिवाशंकर मिश्रा व डमरू दल के संस्थापक शास्त्रीय अभय पटेल द्वारा दीप जलाकर किया गया। तत्पश्चात प्रांगण में मौजूद सैकड़ों महिला, पुरुष व नौजवानों ने मंदिर से लेकर पूरे परिसर में एक साथ दीप जलाया। इसके बाद भगवान भोले नाथ की डमरू दल ने वाद्य यंत्र पर स्तुति किया और आरती की। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आसमान से धरती पर तारे उतर आए हो। वहीं डमरू, झाल व तासा के ध्वनि से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। इस दौरान महिला-पुरुष व नौजवान युवक-युवतियों ने सेल्फी लेने का काम किया।

श्री भृगक्षेत्र भक्त मंडल (डमरू दल)शास्त्रीय अभय पटेल ने बताया कि उन्होंने भृगु मंदिर के महंथ से आज्ञा लेकर वर्ष 2019 में दीप महोत्सव व मताआरती का शुरूआत की। इसके बाद कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया और सातवां दीप महोत्सव मनाया गया। उनका मानना है कि हर व्यक्ति अपने लिए दिया जलाता है। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली होती है। इस दिन प्रत्त्येक व्यक्ति को दीप जलाना चाहिए। बताया कि मेरी इच्छा है कि आने वाले कुछ वर्षो में पूरे जनपद के घरों पर दीप एक साथ जले। यह उनका प्रयास होगा।
