
फर्जी आईपीएस पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
फर्जी आईपीएस बन पीड़िता से धोखे से की शादी



बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां मामला हैरान कर देने वाला प्रकाश में आया है। दोकटी पुलिस ने फर्जी आईपीएस बनकर धोखे से शादी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ी खाकी टेरिकाट वर्दी, एक लैनर्याड, एक जोड़ी सफेद धातु स्टार, एक जोड़ी सफेद धातु अशोक स्तम्भ, एक आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया।




यह मामला तब प्रकाश में आया, जब फर्जी आईपीएस की पत्नी को अपने आईपीएस पति पर शक हुआ। पति के असलियत की जानकारी होने पर पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। जिसमें आरोप लगाया है कि कूटरचित पहचान पत्र तैयार कराकर सुधीर कुमार राम को आईपीएस अधिकारी बताया गया और प्रार्थिनी की शादी धोखे से सम्पन्न कराई गई। आरोप है कि पति से पूछे जाने पर हमें प्रताड़ित किया जाने लगा। यही नहीं भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा। वहीं खिलाफ जाने पर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दिया गया। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) मुकदमा कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।