

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी
घाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने उठाया आनंद
कलाकारों ने रात भर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत सुनाकर बांधा समा



तीसरी नेत्र से लेकर व्यापक स्तर पर पुलिस रही सतर्क
बलिया। महर्षि भृगु की धरा पर ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन जनपद व गैर जनपद से शिवरामपुर गंगा घाट समेत अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और दान-पुण्य कर परिवार के मंगलमय की कामना की। त्पश्चात श्रद्धालुओं ने बाबा बालेश्वर नाथ तथा महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि की समाधि पर मत्था टेक पूजन-अर्चन किया। लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन मीना बाजार नहीं लगने के कारण श्रद्धालुओं को बीना मेला देखे ही मायूस लौटना पड़ा। इस दौरान सभी श्रद्धालु मेला समय से नहीं लगने पर प्रशासन को कोसते नजर आए। बुधवार की सुबह में शिवरामपुर गंगा घाट पर श्रद्धा के महासंगम का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पौराणिक महत्व के शिवरामपुर गंगा संगम तट पर पहुंचे लोगों ने आधी रात बाद से ही गंगा नदी में डुबकी लगाना आरंभ कर दिया था। यह क्रम पूरे दिन भर जारी रहा। स्नान के पश्चात लौटने वाली की भीड़ से रेलवे स्टेशन व रोडवेज गुलजार रहे। एक साथ लोगों के पहुंचने से महर्षि भृगु की धरती बम-बम करती रही।


कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए मंगलवार की दोपहर से ही श्रद्धालुजनों के आने का क्रम शुरू हो गया था। रात होते-होते संगम तट पर लाखों श्रद्धालु इकट्ठा हो गए थे। अर्द्ध-रात्रि के बाद सभी ने गंगा में डूबकी लगाई और पूजन कर स्नान का पुण्य लाभ लेना प्रारंभ कर दिया। जैसे-जैसे सूर्य की किरणें चटक होती गई, वैसे-वैसे स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ती गई। महावीर घाट से संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि पूरे मार्ग में कहीं जगह नहीं दिख रही थी। एक तरफ से लोग गंगा तट पर चले जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर स्नान कर श्रद्धालु शहर की तरफ लौट रहे थे। वही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ ही सादे वेश में खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मुश्तैद रहे। वहीं कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर कार्यक्रम में भाजापा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धमेंद्र सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज, एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल, सीआरओ त्रिभुवन, ईओ बलिया सुबाष कुमार ने श्रद्धालुओं के बीच देर रात तक रहकर भजन-भक्ति गीतों का आनंद लिया।


मां गंगा की हुई भव्य आरती
कार्तिक पूर्णिमा की पूर्ण संध्या पर शिवरामपुर गंगा घाट पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गंगा आरती में वाराणसी से पधारे विद्धान पंडितों द्वारा भव्य आरती की गई। इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गंगा मइया का विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके पूर्व शिवरामपुर घाट पर दीपों को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं तथा देव दीपावली के रूप में सजाया गया।

शिवरामपुर गंगाघाट तक प्रकाश की रही व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा तक जाने वाले मार्ग पर महाबीर घााट से लेकर शिवरामपुर गंगा घाट तक प्रकाश की व्यापक स्तर पर प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। ताकि किसी भी श्रद्धालु के साथ कोई अनहोनी ना हो सके। वही घाट पर भी स्नानार्थियों के लिए प्रकाश की व्यवस्था रही।

जगह-जगह लगाए गए थे चाय-पानी के स्टाल
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जनपद के विभिन्न समितियों द्वारा नगर से लेकर शिवरामपुर गंगा घाट तक चाय, पानी, दवा, भोजन समेत अन्य स्टाल लगाए गए थे। जहां श्रद्धालुओं ने उसका आनंद उठाया। वहीं कुछ घर से ही भोजन बनाकर लाया था, जहां गंगा घाट पर भोजन किया। इसके साथ ही भूले भटके लोगों को समितियों के लोगों ने मिलाने का काम किया।