
गड़वार पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
बलिया। गड़वार पुलिस ने बुधवार की रात करीब 10:50 बजे जिगनी नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो पशु तस्कर के दाहिने पैर में जा लगी। वहीं उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व एक बाइक बरामद किया। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम व पता सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता पुत्र चन्द्रशेखर गुप्ता निवासी रक्शा डैनिया थाना पकड़ी जनपद बलिया बताया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


पूछताछ पर पकड़े गये बदमाश ने बताया कि मैं और मेरे साथी डिम्पू कुमार कन्नौजिया पुत्र जीयन कन्नौजिया निवासी ताड़ीबड़ा गाँव थाना नगरा बलिया, सुनील यादव पुत्र राजेश यादव निवासी सिकिया थाना सिकन्दपुर बलिया, तैय्यब खान पुत्र टुनटुन खान निवासी बसारिकपुर थाना सिकन्दरपुर बलिया के साथ मिलकर अवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर बेच देते है जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाँट लेते है। 13 सितंबर 2025 को हम चारों लोग एक पिकअप वाहन में गोवंशीय पशु लादकर ले जा रहे थे कि थाना उभाँव पुलिस द्वारा पिकअप को चला रहे डिम्पू कुमार कन्नौजिया को पकड़ लिया था। जबकि मैं और मेरे दो साथी सुनील यादव व तैय्यब खान वहाँ से पुलिस से बचकर भाग निकले थे। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि गड़वार पुलिस ने जिगनी पुलिया के पास मुठभेड़ में गोली चलाकर एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।