
आरोप: घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने दंपत्ति को लहूलुहान कर दो लाख नकदी समेत लाखों का जेवरात लूटा
आठ से 10 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद बदमाश, कोड़रा गांव का है मामला
पुलिस ने कहा आपसी रंजिश, दोनों ने आपस में किया समझौता


बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव में बुधवार की देर रात एक घर में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने दो लाख नकद और लाखों के जेवरात लूट लिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित हरेंद्र चौहान ने बताया कि बदमाशों ने चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब हरेंद्र चौहान अपनी पत्नी पुष्पा देवी के साथ सो रहे थे। बदमाशों ने पहले घर की दीवार में नकब लगाई। इसके बाद अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दंपति पर धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सोने के मंगलसूत्र, लॉकेट, कान के झुमके सहित लाखों के जेवर और घर में रखे दो लाख नकद लूट लिया। जब मेरे द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने उसके सिर और पैर में चाकू से कई वार कर घायल कर दिया। पीड़ित हरेंद्र चौहान ने बताया कि भैंस बेचकर और बेटे द्वारा भेजे गए पैसों को घर बनवाने के लिए रखा था। उधर, ग्रामीणों ने लुटेरों की एक स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट) गांव में ही पकड़ लिया है। इस घटना से कोड़रा गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। इस बाबत गड़वार थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला लूट व चोरी का नही, बल्कि आपसी पुरानी रंजिश का है। इसमें दोनों पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।