बलिया में छठ के दिन हुए सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

Spread the love

बलिया में छठ के दिन हुए सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर

बलिया। बांसडीह क्षेत्र के खरौनी – सुवरंहा मार्ग पर सोमवार की देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार खरौनी गांव के गड़ही टोला निवासी 22 वर्षीय दीपेश सिंह तथा खरौनी के ही फिरंगी टोला निवासी 25 वर्षीय लालजी यादव रात करीब नौ बजे विषौली गांव से बाइक से खरौनी गांव आ रहे थे। जैसे ही टीएस बंधा पर सुवरंहा गांव से आगे की ओर बढ़े की तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके बाद दीपेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लालजी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी बांसडीह और वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी चिकित्सकों ने लालजी को वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर सोमवार की रात ही बांसडीह कस्बा के वार्ड नंबर 11 निवासी व टेंट व्यवसाई अशोक प्रजापति भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। अशोक बांसडीह कचहरी स्थित ब्रह्म बाबा स्थान और दुर्गा मंदिर पर बने छठ पूजा पंडाल के लिए जेनरेटर और टेंट लगाए थे। जहां से रात करीब साढ़े दस बजे कचहरी से जेनरेटर बंदकर वापस पैदल ही घर जा रहे थे, तभी किसी वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गए। आनन फानन में मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *