छठ पर्व पर स्नान करते वक्त अधेड़ की डूबने से मौत

Spread the love

छठ पर्व पर स्नान करते वक्त अधेड़ की डूबने से मौत

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अगउर गांव में सोमवार की शाम पोखरा में स्नान करते वक्त एक अधेड़ डूब गया। आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ घरवालों को भी सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जिन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर अधेड़ की मौत के बाद घर में खुशी की जगह मातम में माहौल तब्दील हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली के अगऊर गांव निवासी 50 वर्षीय ढेला मिश्रा ट्रक चालक हैं। शाम को मंदिर के पास स्थित पोखरा में स्नान करने गये थे। जहां स्नान करते वक्त वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना घर वालों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ढेला मिश्रा को पानी से बाहर निकालकर सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *