
अंधेरे में डूबा शहर, दुकानदारी हुई चौपट, इनवर्टर भी दिया जवाब
बलिया। हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से दिपावली एक है। इसके अलावा डाला छठ है। ऐसे प्रमुख त्योहार पर जहां शहर के व्यापारियों को बिक्री को लेकर उत्साह है। छोटे-बड़े व्यापारियों ने कर्ज लेकर सामग्री की खरीददारी की। लेकिन गुरुवार को करीब चार-पांच घंटे से अधिक बिजली गुल हो गई। जिससे शाम को बाजार के वक्त पूरे शहर में अंधेरा पसर गया। यहां तक कि अधिकांश व्यापारियों के दुकानों का इनवर्टर भी जवाब दे दिया। वही जो बड़े व्यापारी थे, उन्होंने जेनरेटर चालू कर दुकानदारी की। वहीं अधिकांश छोटे-बड़े व्यापारियों की दुकानदारी पूरी तरह से चौपट हो गई। इस दौरान व्यापारी बिजली विभाग को कोसते नजर आए। व्यापारियों का कहना था कि जब त्योहार पर बिजली भरपूर नहीं मिलेगी तो कब मिलेगी। व्यापारियों ने जिलाधिकारी से त्योहार के सीजन में 24 घंटे बिजली देने के लिए बिजली विभाग को निर्देशित करने की गुहार लगाई।