
रोडवेज बस व क्रूज़र की टक्कर में सात यात्री घायल, एक गंभीर
खेजूरी थाना के खरसड़ा स्टेट बैंक के सामने हुआ हादसा
बलिया। खेजूरी थाना क्षेत्र के खरसड़ा स्टेट बैंक के सामने बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे क्रूज़र व रोडवेज बस में टक्कर होने से सात यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेल्थरारोड डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर सिकंदरपुर से बलिया की तरफ आ रही थी, जैसे ही खरसड़ा स्टेट बैंक के पास पहुंची की सामने से बलिया की ओर से गोरखपुर की तरफ यात्रियों को लेकर जा रही जीप (फोर्स) चालक द्वारा बस के सामने दाहिने साइड में टक्कर मार दिया। जिससे बस व जीप में सवार क्रमशः धीरज श्रीवास्तव 34 वर्ष पुत्र युगल श्रीवास्तव निवासी फुलवरिया थाना गोपालगंज बिहार, यश गुप्ता 22 वर्ष पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी शीश महल महल मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद बलिया, हनुमान तिवारी 32 वर्ष पुत्र विजय शंकर तिवारी निवासी बक्सर बिहार, चंद्रभूषण सिंह 35 वर्ष पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी सिवान बिहार, विवेक सिंह 22 वर्ष पुत्र अखिलेश सिंह निवासी परसिया थाना सहतवार बलिया, अनुपमा देवी 27 वर्ष पत्नी शिवेंद्र कुमार निवासी मिल्की मोहल्ला थाना सिकंदरपुर बलिया एवं लालू माली 23 वर्ष (ड्राइवर जीप फोर्स ) पुत्र भोला माली निवासी राजपुर नेवरी थाना कोतवाली बलिया घायल हो गए। सूचना पर पहुंची खेजुरी पुलिस द्वारा उपचार के लिए सभी घायलो को सदर अस्पताल बलिया ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं हनुमान तिवारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।