डंपर की टक्कर की चपेट में आने से किशोर व युवती की मौत, ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम

Spread the love

डंपर की टक्कर की चपेट में आने से किशोर व युवती की मौत, ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम

अधिकारी व जनप्रतिनिधि के समझाने पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम किया समाप्त

बलिया। दशहरा का मेला देखने निकले किशोर और युवती की बुधवार दोपहर बैरिया दलित बस्ती के सामने डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 को जाम कर दिया।जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के समझाने पर करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भोजपुर जनपद के बड़ारहा थाना क्षेत्र खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव (13) अपनी मौसेरी बहन फकरू टोला निवासी निशा यादव (20) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखने बैरिया आया था। दोनों रेवती में दुर्गा पूजा देख कर लौट रहे थे, जैसे ही बैरिया दलित बस्ती के सामने पहुंचे की मांझी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी सोनबरसा ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
डंपर चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर को कब्जे में ले लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और विधायक जयप्रकाश अंचल ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया समेत रेवती, दोकटी और हल्दी थानों की पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारी लगातार लोगों से जाम समाप्त करने की अपील कर रहे थे, मगर आक्रोशित ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का आरोप था कि हर साल दशहरा मेला के दौरान बैरिया में नो-एंट्री लागू नहीं की जाती, जबकि इसकी सख्त जरूरत है। उनका कहना था कि यह लापरवाही ही हादसे का कारण बनी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। वहीं डंपर मालिक को मौके पर बुलाया जाए। जाम के चलते एनएच-31 पर दोनों ओर 3 से 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *