शास्त्री पार्क पर नौजवानों ने मोमबत्ती जलाकर करेंट से मरी सगी बहनों को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

शास्त्री पार्क पर नौजवानों ने मोमबत्ती जलाकर करेंट से मरी सगी बहनों को दी श्रद्धांजलि

बिजली विभाग के लापरवाही से सगी बहनों का हुआ असामयिक निधन

दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को कड़ी सजा देने की मांग की

बलिया। सामाजिक जागरूक नौजवानों ने गुरुवार की शाम भृगु आश्रम स्थित शास्त्री पार्क के समीप बुधवार को करेंट की चपेट में आकर में सगी बहन अलका और आंचल के याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस नौजवान वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि बिजली विभाग के घोर लापरवाही के चलते दो सगी बहनों की जान चली गई। अगर किसी उपभोक्ता ने बिजली समस्या संबंधित सूचना फोन या लिखित दिया तो उसकी सुनवाई बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं करते है। जिससे मानव से लेकर पशु करेंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके है। इसके बाद भी बिजली विभाग चीर निद्रा से नहीं जगता है। अगर सूचना को गंभीरता से लेकर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी टूटे विद्युत तार सही कर दिए होते तो बुधवार को दो सगी बहनों की जान नहीं गई होती। इस लापरवाही के दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर सिंह ने बिजली के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध आवाज उठाई थी। जिन्हें प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया। अब बिजली विभाग के लापरवाही की पोल खुल गई है तो इनको कौन सी सजा दी जाएगी? इनके विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। इसके अलावा निलंबन के साथ ही हर सुविधा बंद कर देनी चाहिए। तब जाकर दोनों बहनों की आत्मा को शांति मिलेगी। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *