
रेलवे ट्रैक के युवक का शव मिलने से सनसनी
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द ग्राम के सामने रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पहचान विशाल रावत (25) पुत्र राजदेव निवासी अवायां के रूप की गई। बताया जाता है कि विशाल मंगलवार की दोपहर के बाद घर से कहीं जाने के लिए निकला। कुछ दिनों पूर्व वह चेन्नई से वापस घर लौटे थे। रेलवे ट्रैक के पास वह कैसे पहुंचे और हादसा कैसे हुआ, यह अबूझ पहेली बनी हुई है। उभाँव थाना पर शव की पहचान होने के बाद परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे। मृतक की माता पुष्पा देवी नगर पंचायत में संविदा सफाईकर्मी है। मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था। जबकि छोटा भाई बाहर रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा है। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी।