
बलिया में करंट की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत
स्कूल से अवकाश होने के बाद वापस जा रही थी घर, तभी करंट की चपेट में आई सगी बहनें
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती के नई बस्ती निवासी हरेराम यादव की दो सगी बेटियो की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रूपमिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां चैन छपरा निवासी हरेराम यादव करीब 10 वर्ष पहले जीराबस्ती के नई बस्ती में जमीन खरीदकर घर बनाकर रहते थे। उनकी दो बेटियां आंचल 15 वर्ष एवं अलका यादव 12 वर्ष धराहरा स्थित सेंट जेवियर स्कूल में क्रमशः नौवीं व सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। प्रत्येक दिन की भांति दोनों बहनें बुधवार को धराहरा स्थित सेंट जेवियर स्कूल से अवकाश होने पर घर वापस आ रही थी। इसी बीच रास्ते में जहां जल जमाव हुआ है। वहीं पर 440 वोल्ट का विद्युत तार गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में दोनों बहनें आ गई और छटपटाने लगी। आसपास के लोग विद्युत करंट के कारण पानी में नहीं जा सके। जिससे दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गयी। देखते ही देखते घटना जंगल में आग लगने की तरह क्षेत्र में फैल गई, तत्काल विद्युत करंट कटवाया गया। नई कालोनी के ग्रामीणों का कहना था कि तीन माह से पानी लगा हुआ है। इसकी शिकायत स्थानीय जिला अधिकारी समेत मुख्यमंत्री तक किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की लागत से रोडवेज वर्क साप बना। लेकिन न रोडवेज का गद्दा भरा गया न ही विद्युत तार सही किया गया। जिसके चलते यह दुर्घटना घटित हुआ है।