
बलिया में फांसी लगाकर युवक ने दी जान
बलिया। बैरिया कस्बा के रकबा टोला में सोमवार की शाम एक युवक ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बैरिया कस्बा के रकबा टोला निवासी धर्मेंद्र गुप्ता 30 वर्ष पुत्र गणेश गुप्ता शाम करीब पांच बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों उसे तत्काल सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिसकी अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। युवक ने फांसी क्यों लगाई?इसका पता नहीं चल पाया है।