
बलिया में फांसी लगाकर युवती ने दी जान
नाना के यहां पियरिया गांव रहती थी युवती
बलिया। फेफना थाना के पियरिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे एक युवती ने पंखे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवती ने आत्महत्या क्यो की? इसका पता नहीं चल सका है।



मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना के ब्रह्माइन गांव निवासी हरिनारायण यादव की 18 वर्षीय पुत्री खुशी यादव अपने नाना फेफना थाना के पियरियां गांव निवासी मोहन यादव के यहां रहती थी। जबकि माता-पिता अपने गांव ब्रह्माइन रहते थे। शुक्रवार की शाम खुशी ने पंखे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी जानकारी होने पर खुशी के ननिहाल वालों ने पुलिस व उसके माता-पिता को फोन से घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मृतका की माता-पिता और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भर पोस्टमोर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत फेफना थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि शाम सात बजे युवती की फांसी लगाने की सूचना मिली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतका अपने नाना के यहां पियरिया रहती थी।