
बलिया में दिनदहाड़े गैस डिलीवरी मैन से 20 हजार की लूट
असलहा सटाकर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
नाकेबंदी कर पुलिस ने की जांच, नहीं मिला कोई सुराग



बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के चौबे छपरा-पचरूखिया सम्पर्क मार्ग स्थित नौवाबारा गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। हौसला बुलंद बादमाशों ने इण्डेन गैस के डिलीवरी मैन से असलहे के दम पर करीब 20 हजार रुपए नगद तथा ओप्पो की मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।




रेवती थाना क्षेत्र के छेड़ी निवासी एवं गौतम गैस एजेंसी में डिलीवरी मैन के पद पर तैनात राकेश पासवान पुत्र स्व. बेचू पासवान की माने तो वह पिकअप गाड़ी से गैस की डिलीवरी देने के बाद चौबे छपरा-पचरूखिया सम्पर्क मार्ग से एजेंसी पर वापस आ रहा था। जब नौवाबारा गांव के पास पहुंचा मो रास्ते में एक अपाची बाइक खड़ी थी। मैंने गाड़ी को जैसे ही धीरे किया, वैसे ही दोनों तरफ से दो बादमाशों ने मुझे पकड़ लिया। इसी बीच एक और अपाची बाइक से तीन बादमाश आ गए और मेरी कनपटी पर असलहा सटाकर मेरे पास मौजूद पैसों से भरा बैग और गाड़ी के डैसबोर्ड पर रखा मेरा ओप्पो का मोबाइल लेकर दोनों अपाची पर तीन-तीन सवार होकर फरार हो गए। बताया कि बैग में 19 सिलेडर का करीब 20 हजार रुपया नगद था। मैं गैस गोदाम पर पहुंचकर इसकी सूचना मैनेजर को दी। तत्पश्चात डायल 112 को सूचना दिया गया। सूचना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर छानबीन शुरू कर दिया। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इस बाबत सीओ बैरिया मो फहीम कुरैशी द्वारा बताया गया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित राकेश पासवान के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।