
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता की मौत, बेटा-बेटी घायल
बलिया। गडवार मार्ग स्थित नारायण पाली गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृतक का एक हाथ कट कर सड़क पर पड़ा हुआ था। जबकि बाइक पर बैठे पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।



मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी हरेराम यादव 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कैलाश यादव अपनी पुत्री सलोनी 12 वर्ष व पुत्र रविकांत 10 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से किसी काम को लेकर गडवार बाजार जा रहे थे। जैसे ही गांव से करीब तीन किलोमीटर नारायण पाली के समीप पहुंचे कि अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार हरेराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुत्र व पुत्री घायल हो गए। राहगीर तथा आसपास के लोग एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गड़वार राजेश बहादुर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।