सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध प्राइवेट स्कूलों को डीआईओएस ने चेतावनी
कापी-किताब, ड्रेस व स्टेशनरी का स्कूलों द्वारा किया जा रहा अवैध कारोबार
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने जिले के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध प्राइवेट स्कूलों को चेतावनी दिया है। कहा है कि बार-बार यह शिकायतें मिल रही है कि बच्चों की कापी-किताब, ड्रेस व स्टेशनरी का अवैध कारोबार स्कूलों द्वारा किया जा रहा है। यह भी बंदिश लगायी जा रही है कि स्कूल में पढायी जाने वाली पुस्तकें विद्यालय में ही बिक्री की जा रही है। ऐसे ड्रेस लगाए जा रहे है कि बाजार में किसी दुकान पर नहीं मिल रहें है। जिसके चलते अभिभावकों का आर्थिक दोहन हो रहा है। यदि जांच में ऐसी स्थिति पायी जाती है तो सम्बंधित स्कूल के विरुद्ध नियम विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक (माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई) को निर्देशित किया है कि बोर्ड के संगत नियमों, मान्यता की शर्तों के अनुरूप विद्यालय में किताब-कापी सहित ड्रेस आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति पाए जाने पर किसी भी प्रतिकूल कार्रवाई के लिए आप सभी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।