
पुलिस भर्ती आयी है गोंड खरवार जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो
जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन



बलिया। ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह व संरक्षक अरविन्द गोंडवाना के संयुक्त नेतृत्व में "पुलिस भर्ती आयी है गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण- पत्र जारी करो" नारे के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
इस दौरान आगसा के संरक्षक अरविन्द गोंडवाना व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने संयुक्त रूप से कहा कि गोंड, खरवार जाति प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने हेतु पिछले लगातार 156 दिनों तक धरना दिया गया था। उस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिये थे। बलिया सदर तहसील से अभी तक गोंड जाति का केवल एक प्रमाण-पत्र ही निर्गत किया गया है। अभी भी सैकड़ों आवेदन लम्बित है। ऑनलाइन आवेदन करने पर लेखपाल व तहसीलदार द्वारा बार-बार आवेदन अस्वीकृत कर दिया जा रहा है। अभी हाल ही में उप्र पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती 2025 में अनुसूचित जनजाति हेतु 84 सीटें आरक्षित है और इधर गोंड, खरवार का जाति प्रमाण-पत्र तहसीलों से निर्गत नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में इच्छुक गोंड, खरवार अभ्यर्थी को आवेदन करने से वंचित हो जाने का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि यदि भारत के राजपत्र, संविधान, शासनादेश के अनुपालन में गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करना प्रारम्भ नहीं किया गया तो विशाल प्रदर्शन सहित आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी तहसील व जिला प्रशासन की होगी। तहसील व जिला प्रशासन जनजाति गोंड, खरवार छात्र नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे। इस मौके पर लालचन्द गोंड, बच्चा लाल गोंड, प्रमोद कुमार, अरविन्द कुमार, मुन्ना गोंड, सुरेश शाह, दीपू कुमार गोंड, रामनारायन गोंड, मंजीत गोंड, मन्टू गोंड, ओमप्रकाश गोंड, श्रीकृष्ण कुमार गोंड आदि रहे।