
विधायिका पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, केस दर्ज

बलिया। सोशल मीडिया के फेसबुक पर अजय कुमार यादव नाम के एकाउंट से भाजपा विधायक केतकी सिंह पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी वायरल किए जाने पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा बांसडीह मंडल के महामंत्री दुर्गेश मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फेसबुक पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के झरकंटहा गांव निवासी अजय कुमार यादव ने बांसडीह विधायक केतकी सिंह के विरुद्ध अमर्यादित भाषा लिखकर एक महिला जनप्रतिनिधि का अपमान किया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। इस बाबत प्रभारी कोतवाल पारस नाथ सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बांसडीह विधायक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के आरोप में आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 79 तथा आईटी एक्ट 72ए के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई चल रही है।