
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत
बलिया। सोमवार की शाम आई तेज बारिश के दौरान गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नगर पंचायत नगरा निवासी वकील कुरैशी 50 वर्ष की मौत हो गई। घटना के समय वह तरिया पोखरे के पास स्थित अपने खेत को देखने गए थे, तभी अचानक बारिश शुरू हुई और गरज-चमक के साथ बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर वह झुलस गए।परिजन उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की आकस्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया।