
एचटी तार की चपेट में आने तीन नीलगाय की मौत
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव निवासी बेचन राम के खेत में एचटी तार की चपेट में आने से तीन नीलगाय की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना के वायना गांव निवासी बेचन राम के खेत से गुजर रहे 11000 वोल्ट के खंबे बरसात के कारण नीचे की तरफ झुक गए है। जिससे रात में घूम रही तीन नीलगाय 11000 वोल्ट की तार के चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी रविवार की सुबह किसान को हुई जब वह खेत घूमने गया। इसके बाद किसान ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने मरी नीलगायों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए उनके शव को पास में स्थित खाली जमीन पर दफनवा दिया। वही लाइनमैन को बुलाकर तार को ऊपर किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि खंबे को सीधा नहीं किया गया और तार को सही ढंग से नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।