
सेवानिवृत्त आरबी यादव को दी गई भावभिनी विदाई
बलिया। जिला चिकित्सालय के ब्लड सेंटर बलिया में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सुजील कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत रणवीर रणजीत बहादुर यादव (SLT) को माला पहनाकर, बुके व शाल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सीएमएस ने कहाकि सेवानिवृत्त होना नौकरी एक हिस्सा होता है। आपके द्वारा जो सहयोग जिला चिकित्सालय को मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपकी आगे की जिंदगी ऐसे ही परिवार के साथ गुजरे। यही हम सबकी मनोकामना है।

अंत में ब्लड बैंक की प्रभारी बसुंधरा सिन्हा एवं डा रितेश सोनी ने संयुक्त रूप से आए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा आरडी राम, डा अनिल सिंह, डा विनेश कुमार, डा० एके उपाध्याय, डा पंकन झा, डा. दीपक गुप्ता, करन सिंह चौहान, सुशील कुमार भोझा, कमलेश पांडेय, उमेश सिंह, जीके दूबे, छोटे लाल प्रसाद, योगेंद्र नाथ पांडेय, शम्भू यादव, राजेश कुमार, पप्पू यादव, श्यामजी सिंह, विनय यादव, अर्जुन मिश्रा, संतोष तिवारी, संतोष शर्मा, राजेश सिंह, कुसुम देवी आदि रहे। संचालन मनोज कुमार राय ने किया।