
बलिया में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के टुटुवारी गांव में शुक्रवार को एक किशोरी ने साड़ी का फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के समय परिजन खेत में काम करने गए हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार नरही थाना के टुटुवारी निवासी विजय राम की 14 वर्षीय पुत्री निशा अपने घर की झोपड़ी में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। खेत से काम कर परिजन घर आए तो निशा को फंदे से लटकता देख अवाक रह गए। परिजनों ने शव को फंदे से उतार कर पुलिस को घटना की सूचना दिया। इस बाबत नरही थानाध्यक्ष नदीम फरीदी ने बताया कि मृतका के पिता से तहरीर प्राप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शान्ति व्यवस्था क़ायम है।