
स्थानांतरण व उत्पीड़न के खिलाफ सीएमओ आफिस पर धरना
एएनएम के संग विभिन्न संगठनों ने सीएमओ के खिलाफ भरी हुंकार
बलिया। मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से सम्बद्ध संगठनों के बैनर तले गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर एएनएम कर्मियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। धरना में शामिल महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो जनपदव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

धरने को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष सत्या सिंह ने कहा कि उत्पीड़न का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। परिषद अनाधिकारिक लड़ाई नहीं लड़ती, पर जब बात अन्याय की हो, तो एकता से जवाब देना जरूरी होता है। परिषद अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि बिना नीति के आधार पर किए गए 23 स्थानांतरण को रद्द कर सभी बहनों को न्याय दिया जाए। धरना स्थल पर मुख्य चिकित्साधिकारी के गैरहाजिर रहने को लेकर कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा। सभी ने सर्वसम्मति से घोषणा की कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा। कहा कि यदि इस दौरान टीकाकरण बाधित होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी की होगी। इस दौरान रीता चौधरी, शोभा, अंजू यादव, संतोषी, मंजू सिंह, रीमा सिंह, रिंकू देवी, मानविंसा सिंह, शांति पांडेय, अर्चना राय, अनिता यादव, नीतू वर्मा सहित कई एएनएम बहनों व कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया। सभा में जनार्दन यादव, अनिल सिंह, आशुतोष सिंह, विजय वर्मा, विनय पांडेय, अजीत वर्मा समेत कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।