
27965 प्रावि के विलय के विरोध में आसपा ने किया प्रदर्शन
बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद पार्टी सदस्यों ने डीएम के प्रतिनिधि को राज्यपाल के नाम संबोधि ज्ञापन सौंपा। पार्टी सदस्यों ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों का विलय करना संविधान का उल्लंघन है। यह शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुच्छेद 21-ए और कमजोर वर्गों की शिक्षा से जुड़े अनुच्छेद 46 का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि स्कूल बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लिया जाय। पार्टी ने दो अन्य मामलों को भी उठाया। कौशांबी जिले के लोहदा गांव में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। साथ ही प्रयागराज के इसौटा गांव में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की घटना हुई है। पार्टी ने दोनों मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।