
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
बलिया। नगरा पुलिस ने गुरुवार की भोर में करीब 02.37 बजे रेकुआ नसीरपुर मोड के पास हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए 25000 इनामिया बदमाश को गोली मारी जो दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता सतीश सैनी पुत्र स्व मुन्ना सैनी निवासी गुठौली थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया बताया।



आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 20 मई 2025 व 04 जून 2025 की रात्रि में देशी शराब की दुकान पकड़ीडीह पर कुछ पेटी देशी शराब व नगद पैसे व स्कैनर चोरी कर लिया था। इसके अलावा 09 मई 2025 को थाना गडवार से बाइक चोरी की। वही जमुआँव नहर पुलिया उभाव के पास से 24 मई 2025 को लूट की घटना की थी। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि चेकिंग के दौरान रेकुआ नसीरपुर मोड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो इनामिया बदमाश के दाहिने।पैर में लगी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।