
बलिया मुठभेड़ में गौ तस्कर के दाहिने पैर में लगी गोली
एक तमंचा, तीन कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद
बलिया। रेवती पुलिस ने देवपुर रेगुलेटर से करीब 500 मीटर दूर मुड़िकटवा पुल के समीप बृहस्पतिवार की रात करीब 10 बजे हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर पर गोली चलाई जो उसके दाहिने पैर में जा लगी। पुलिस उसे तत्काल लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहाँ उसका उपचार चल रहा है। घायल के पास से एक तमंचा, तीन कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता विशाल यादव उर्फ नेता यादव पुत्र जिउत यादव उर्फ जितेन्द्र यादव निवासी करम्मरपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया बताया। घायल थाना रेवती जनपद बलिया में पंजीकृत धारा 3/5A/8B गौ हत्या निवारण अधि में वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त द्वारा बताया गया यह मोटर साइकिल चोरी की है। जिससे वह बिहार जाने की फिराक में था। तब तक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि चेंकिग के दौरान मुड़ीकटवा पुल के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी करते हुए गोली चलाई जो गौ तस्कर के दाहिने पैर में लगी है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।