
27 जून को निकलेगा सिकंदरपुर कस्बा में महाबीरी झंडा जुलूस
दो कम्पनी पीएसी समेत भारी मात्रा में फोर्स तैनात, तीसरी नेत्र से भी होगी निगरानी
बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 जून को सिकंदरपुर कस्बा में महाबीरी अखाड़ा जुलूस 27 जून निकाला जाएगा। जिसमें 24 अखाड़े प्रतिभाग करेंगे। इसमें काफी संख्या में भीड़ रहती है। इसके साथ ही जुलूस में लोग लंबी-लंबी लाठियां लेकर चलते हैं। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के अलावा गैर जनपद की भी फोर्स लगी हुई है। इसके अलावा दो कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। इसके अलावा तीसरी नेत्र से भी निगरानी की जाएगी। बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आयोजकों और DJ संचालकों से बातचीत कर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित साउंड में उन्हें बजाने के लिए निर्देशित किया गया है। कहाकि इसमें किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही हैं। कहाकि अगर किसी के द्वारा कोई जातिगत या सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ने जैसा कोई पोस्ट किया जाता है तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।