करंट की जद में आने से युवक की मौत, मृतक था एकलौता पुत्र

Spread the love

करंट की जद में आने से युवक की मौत, मृतक था एकलौता पुत्र

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी मनोज शर्मा (28) पुत्र सुदर्शन शर्मा की बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक बढ़ई का काम करता था।
बताया जा रहा है कि मनोज गांव में ही किसी के यहां लकड़ी का दरवाजा लगाने गया था। वहां गर्मी और उमस के कारण टेबल फैन का प्लग लगा रहा था, तभी प्लग लगाते समय टेबल फैन में करंट उतर गया। जिसकी चपेट में वह आ गया। उसके साथ काम करने वाले ममेरे भाई अंकित शर्मा ने तत्काल डंडा से उसे अलग किया। इसके बाद मनोज गिरकर छटपटाने लगा। आसपास के लोग उसे तत्काल रतसर सीएचसी ले गए, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना के वक्त मृतक की पत्नी रूबी अपने दो पुत्र शिवम (6) एवं श्रेयांश (2) के साथ मायके गयी थी। घटना की जानकारी होने पर गांव पहुंची व दहाड़े मारकर रोने लगी। वृद्ध पिता इस घटना से बदहवास हो गए है। जबकि गंभीर बीमारी से पीड़ित मां वृन्दा बार-बार बेहोश हो जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *