
भारतीय सेना में सीडीएस लेफ्टीनेंट बनकर बढ़ाया जिले का गौरव
बलिया। चित्रगुप्त मंदिर रोड निवासी और मिर्जापुर के क्षय रोग विभाग में संविदा कर्मी अखिलेश पांडेय के बेटे राज पांडेय ने भारतीय सेना में सीडीएस लेफ्टिनेंट बनकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जैसे ही परिवार वालों को इस बात की जानकारी सोमवार की दोपहर हुई वैसे ही खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दे कि राज पांडेय ने हाईस्कूल में 84 प्रतिशत और इंटर में 81प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 2022 में काशी विद्यापीठ से बीएससी (गणित) में 79 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने सेना में भर्ती के लिए तैयारी शुरू की। अपने पिता पर आर्थिक बोझ कम करने के लिए राज ने बेंगलुरु में रहकर सीडीएस की तैयारी की। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और 23 मई 2025 को यूपीएससी सीडीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर वे लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुए। राज की सफलता पर उनके पिता अखिलेश पांडेय ने कहा कि यह टीबी मरीजों की सेवा का फल है। बलिया में राज के चचेरे भाई और कृष्णकांत पांडेय ने भी इस सफलता पर खुशी जाहिर की।