आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल के तौर पर आज शाम 7:30 बजे बजेगा सायरन

Spread the love

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल के तौर पर आज शाम 7:30 बजे बजेगा सायरन

रात्रि आठ से 8:15 तक अपने घरों व प्रतिष्ठानों, वाहनों की लाइटों को करें बंद

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉकड्रिल के संबंध में बैठक की। जिसमें बताया गया कि आज यानी 7 मई, 2025 को रिहर्सल के तौर पर आज शाम 7:30 बजे सायरन बजाया जाएगा। इसके अलावा रात्रि आठ से 8:15 तक संपूर्ण जनपद में ब्लैक आउट किया जाएगा। अधिकारी द्वय ने जनपदवासियों से अनुरोध किया की वह अपने घरों व प्रतिष्ठानों, वाहनों आदि की लाइटों को बंद रखें।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए एसओपी के अनुसार जनपदवासियों को क्या करना है,क्या नहीं करना है” के प्रति जागरूक व संवेदनशील किया जाय। यह भी बताया जाय कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, बस यह एक रिहर्सल के तौर पर किया जा रहा है,ताकि भविष्य में यदि इस प्रकार की चुनौतियां आती हैं तो उनसे आसानी से निपटा जा सकें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान क्या करें, क्या ना करें के प्रति जागरूक किया जाए। जिससे वे अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एवं गाइड, मंगल दल, रेडक्रास आदि को भी निर्देशित किया गया कि वे भी आमजन को जागरूक करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल आरएस. पूनिया, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *