
रजिस्ट्री कार्यालय के निजीकरण का विरोध, कार्यालय बंद करने की दी चेतावनी
दस्तावेज लेखकों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में दस्तावेज लेखकों ने रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध किया है। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। दस्तावेज लेखकों का कहना है कि रजिस्ट्री कार्यालय का निजीकरण उनके रोजगार के लिए खतरा है। इससे लाखों परिवारों की आजीविका प्रभावित होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो 3 मई से बलिया समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे। दस्तावेज लेखकों और अधिवक्ताओं ने कहा कि वे अपनी आजीविका के लिए इस मांग पर अडिग रहेंगे। अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। साथ ही रजिस्ट्री कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर कार्य का बहिष्कार करेंगे। इससे होने वाली किसी भी परेशानी की जिम्मेदारी सरकार की होगी।