
12वीं बोर्ड में कार्तिक कुमार सिंह बने जिला टॉपर, सौम्या वर्मा रही दूसरे नंबर पर
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। बलिया जिले में बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र कार्तिक कुमार सिंह ने 89.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। कार्तिक ने 500 में से 448 अंक हासिल किए।
सीबी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा सौम्या वर्मा ने 88 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने कुल 500 में से 440 अंक हासिल किए। रूपा इंटर कॉलेज की छात्रा अदिति ने 87.40 प्रतिशत अंकों (437/500) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप 10 में शालू गिरी चौथे, अमृता पांचवें, आदित्य शुक्ला छठे, अनुज पांडेय सातवें, अनुज कुमार वर्मा आठवें, शिप्रा सिंह नौवें और प्रज्ञा मिश्रा दसवें स्थान पर रहीं।
जिले में कुल 67,092 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 39,379 छात्र और 27,713 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा 163 केंद्रों पर आयोजित की गई। वर्ष 2024 में बलिया में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 1,38,706 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 13,904 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।