
बलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, पांच रन से हुई विजयी
बलिया। बलिया क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को बालिकाओं की एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने 20 ओवर में 113 रन का लक्ष्य रखा। इसमें चंचला सिंह ने 25 गेंद पर 24 रन, आकृति और अंजली ने 13-13 रन तथा रूचि पाठक ने 10 रन बनाए। वही पटना तरफ से अदिती, श्वेता, इशा और मोनी ने 1-1 विकेट लिया। जबकि पांच खिलाड़ी रन आउट हुए। जवाब में उतरी पटना टीम से अदिती ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए रनों की बौछार करने लगी। तभी वह आउट हो गई। अदिती ने 47 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। इसके बाद पटना की टीम 108 रन पर सिमट गई। इस प्रकार बलिया की टीम पांच रन से विजयी रही। बलिया की तरफ से प्रीती रावत ने 4 तथा गरिमा और रुचि ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रीति रावत को दिया गया। समापन के मुख्य अतिथि सदस्य एपेक्स काउन्सिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संजीव कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।