
जिले को मिली 27 एंबुलेंस, परिवहन मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
अभी जिले को मिलनी है और 22 एंबुलेंस, लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
बलिया। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को 27 एंबुलेंस प्राप्त हुए। इसमें 108 की 23 व 102 की चार एंबुलेंस शामिल है। जबकि 22 एम्बुलेंस दूसरे चरण में जिले को प्राप्त होंगे। जनपद को कुल 49 एम्बुलेंस प्राप्त होना है। सोमवार को जनपद में पहले चरण में पहुंची 27 एम्बुलेंस को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोनिवि डाक-बंगले से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार से जनपद को 49 एंबुलेंस स्वीकृत किया गया है। जिसमें पहले चरण में 27 एम्बुलेंस जिले में पहुंची है। जबकि दूसरे चरण में 22 एम्बुलेंस आना है। कहाकि सभी एंबुलेंस के आ जाने के बाद निश्चित तौर पर लोगों बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 108 एंबुलेंस सभी प्रकार की चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगी। जबकि 102 एम्बुलेंस कवल महिलाओं के लिए रहेगी। इन एंबुलेंस में सभी प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हैं। कहाकि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। जिले में मेडिकल कालेज तैयार होने के बाद स्वास्थ्य की दृष्टि में बलिया अव्वल बनेगा। अभी फिलहाल जो भी व्यवस्था है उसे और बेहतर बनाने के लिए शासन में कई प्रस्ताव दिया गया है। इस दौरान मंत्री ने मौजूद चिकित्सकों व स्टाफ आदि से मरीजों की पूरे मनोयोग से सेवा करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, जावेद कमर खां, बब्बन सिंह रघुवंशी, पूर्व प्रमुख गुड्डू राय, अनिल पांडेय, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।