शराब की दुकान खोलने के विरोध में क्रमिक अनशन आरम्भ

Spread the love

शराब की दुकान खोलने के विरोध में क्रमिक अनशन आरम्भ

दुकान बंद नहीं होने पर छह अप्रैल से आमरण अनशन की दी चेतावनी

बलिया। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकान खोलने को लेकर लोगों का विरोध लगातार जारी है। शराब की दुकानें ऐसे स्थान पर खोली जा रही है, जो मानक के विपरीत है। इसी क्रम में शहर कोतवाली अंतर्गत कासिम बाजार चौराहे से होकर मवेशी अस्पताल की तरफ जाने वाले मार्ग पर पंचमुखी हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर शराब की दुकान खुलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। युवा समाजसेवी सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर बैठकर क्रमिक अनशन आरम्भ कर दिया है। चेताया कि अगर दुकान बंद नहीं हुई तो छह अप्रैल से आमरण अनशन शुरू हो जाएगा।






लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर कई मंदिर है। इसके अलावा राजकीय पुस्तकालय और कई विद्यालय हैं। बावजूद आबकारी विभाग के द्वारा इस मार्ग पर शराब की नई दुकान खुलवाई गई है। इसके पहले भी इस मार्ग पर तीन दुकानें संचालित की जा रही थी। जिसका विरोध लंबे समय से किया जा रहा था। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि हमारा घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क पर खुलेआम शराबी शराब पीते हैं, भद्दी-भद्दी गालियां देते है। पुलिस के मिली भगत से यहां खुलेआम शराब बेचा और पिया जाता है। सागर सिंह राहुल ने कहा कि प्रशासन पहले तय करें की शिक्षा को बढ़ावा देना है या शराब को। मंदिर का सम्मान करना है या मदिरा का। लोगों ने कहा कि या तो यहां मंदिर रहे या फिर मंदिर को हटा कर यहां मदिरा की दुकान खोल दिया जाए। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में लालजी पांडेय, रिंकू सिंह, प्रेरक गुप्ता, सागर सिंह राहुल, शक्ति गिरि, राजू वर्मा, सचिन प्रताप सिंह, गौरव गुप्ता, शिवम गिरि, पंकज वर्मा, रामजी सिंह, कमेश कुमार, अंकित रौनियर, राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *