
स्वकर कानून के खिलाफ नगरवासियों ने किया प्रदर्शन
बलिया। स्वकर कानून के तहत टैक्स की मांग के खिलाफ नगर वासियों ने शहीद पार्क चौक में रविवार की दोपहर साढ़े 12 बजे नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 के सभासद यशवंत ने किया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य मुद्दा यह है कि स्वकर कानून के तहत अब खाली प्लॉट की जमीन पर भी टैक्स देना होगा, जो कि गरीबों के लिए बहुत बड़ा बोझ है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा गरीबों का शोषण किया जा रहा है और उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने अपनी आवाज उठाई और सरकार से इस कानून को बदलने की मांग की। उन्होंने बताया कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगे और सरकार से न्याय की मांग करेंगे।