
बलिया में फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या
बलिया। सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर-2 में बुधवार की देर शाम एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सहतवार नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी सीता देवी 28 वर्ष पुत्री गरीबा तुरहा अपने मकान में अकेले रहती थी। उनके परिवार के माता-पिता भाई-बहन सभी लोग हिमाचल प्रदेश में रहकर अपना काम करते हैं। मृतका पुलिस चौकी के पास फल वगैरह बेच कर अपना गुजर बसर करती थी। बुधवार की शाम तक जब वह कहीं दिखाई नहीं दी और नाही घर का दरवाजा खुला तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस शाम करीब 8ः30 बजे उसके घर पहुँची और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सीता घर में पंखे के हुक में कपड़े के फन्दा में लटकी हुई है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से उसको नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। बताया जा रहा है कि सीता शादी नहीं की थी और घर पर अकेले रहती थी। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिवार के लोगों को दे दी है। लड़की क्यों फांसी लगाई यह रहस्य बना हुआ है।




